आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामनें थीं। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन बनाए थे। इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 7 गेंदें शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत में सबसे बड़ी भूमिका विराट कोहली ने निभाई, जिन्होंने 73* रन की एंकर पारी खेली। विराट ने मैच विनिंग पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
विराट कोहली ने खेली नाबाद पारीविराट कोहली पंजाब के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। और मुल्लांपुर में जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तब से ही उनके अंदर बड़ा स्कोर बनाने की भूख दिख रही थी। बेंगलुरु को पहला झटका पहले ही ओवर में 6 के स्कोर पर लगा, जब फिल साल्ट (1) अर्शदीप सिंह के हाथों पवेलियन लौटे। इसके बाद टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी।
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की शानदार साझेदारी निभाई, जिसने आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी। देवदत्त ने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 54 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा। बता दें, यह विराट के आईपीएल करियर का 59वां अर्धशतक है। साथ ही वह लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज67 – विराट कोहली (252 पारी)
66 – डेविड वॉर्नर (184 पारी)
53 – शिखर धवन (221 पारी)
45 – रोहित शर्मा (258 पारी)
43 – एबी डिविलियर्स (170 पारी)
43 – केएल राहुल (129 पारी)
You may also like
TS Inter Results 2025 Expected Soon: How to Download Your Marksheets Online
महिलाएं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं; डेटा और डिजाइन जैसे क्षेत्रों में 1.6 करोड़ रुपये तक के पैकेज उपलब्ध
Rules for keeping gold at home: जानिए इनकम टैक्स के जरूरी नियम और लिमिट
VIDEO: 'तेज मारके स्टंप तोड़ देणा' — मैच के बीच विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच हुई पंजाबी में दिलचस्प बातचीत
Gorakhpur News: प्रेमिका के लिए परिवार छोड़ा, हत्या के बाद पिता ने न शव लिया न अंतिम संस्कार किया