अगली ख़बर
Newszop

AUS vs IND 2nd ODI: एडिलेड में रोहित और श्रेयस ने ठोका पचासा, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य

Send Push
https://img.cricketnmore.com/uploads/2025/10/india-set-265-runs-target-against-australia-in-2nd-odi.jpg

AUS vs IND 2nd ODI: भारतीय टीम ने गुरुवार, 23 अक्टूबर को दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 265 रन बनाने का लक्ष्य रखा है।

एडिलेड में रोहित शर्मा ने 97 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 73 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 61 रनों की पारी खेली। इनके अलावा अक्षर पटेल ने 41 गेंदों पर 44 रन और हर्षित राणा ने 18 गेंदों पर नाबाद 24 रनों की पारी खेली।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तो एडम जाम्पा मेजबान टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे जिन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं जेवियर बार्टलेट ने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 62 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें