1-md.jpg)
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाकी बचे 8 मैचों को शिफ्ट करने का फैसला किया है और जल्द ही तारीख और वेन्यू का ऐलान किया जाएगा।
गुरुवार (8 मई) को करांची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच रावलपिंडी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन स्टेडियम परिसर में ड्रोन गिरने के बाद आपातकालीन बैठक की गई, जिसके बाद शेड्यूल बदलने का फैसला लिया गया।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार कई विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान से यूएई के लिए रवाना भी हो चुके है। बता दें कि टूर्नामेंट के बाकी बचे मुकाबले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाने थे।
2016, 2017 और 2021 में पाकिस्तान सुपर लीग यूएई में ही खेली गई थी।
पाकिस्तान सुपर लीग के बाद बांग्लादेश की टीम को पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आना है, जिसकी शुरूआत 25 मई से होगी। फिलहाल इस सीरीज को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
You may also like
शाही दावत में अचानक घुसा चीता.. बिन बुलाए मेहमान को देखकर लोगों के छूट गए पसीने! ˠ
हरियाणा में पाक हमले की चेतावनी: इस जिले से 70 किमी दिखे ड्रोन, स्कूल-कॉलेज बंद, दस घंटे होगा ब्लैकआउट
सिग्नेचर के नीचे लाइन खींचने के फायदे और नुकसान
दुनिया की सबसे लंबी सीधी सड़क: सऊदी अरब का हाईवे 10
Lea Michele ने Cory Monteith की मौत के बाद अपने अनुभव साझा किए