
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने शनिवार (13 सितंबर) को एजबेस्टन में नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में हैम्पशायर के लिए शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हैम्पशायर की जीत के हीरो रहे लिन ने 51 गेंदों में नाबाद 108 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 11 छक्के जड़े। इसके साथ ही लिन टी-20 ब्लास्ट के फाइनल्स डे पर शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
अपनी इस पारी के दौरान लिन 86 रन सिर् बाउंड्रीज के जरिए बनाए। उन्होंने पारी का 15वां ओवर करने आए लॉयड पोप की पहली पांच गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाए। गौरतलब है कि इस मुकाबले मे हैम्पशायर ने नॉर्थहैम्पटनशायर को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नॉर्थहैम्पटनशाय ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
CHRIS LYNN HAMMERED 5 CONSECUTIVE SIXES TO REACH HIS HUNDRED IN THE BLAST SEMIS. pic.twitter.com/EJK95zytSQ
mdash; Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 13, 2025लक्ष्य का पीछा करने उतरी मे हैम्पशायर को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 155 रन का टारगेट मिला जो टीम ने 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। हैम्पशायर के लिए लिन क अलावा बल्लेबाजी के लिए कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
You may also like
पहले युवक को घर बुलाया, फिर महिला ने प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया हमला… चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, हालत देख रह गए सन्न
कनाडा के पीएम कार्नी ने ट्रंप को दिया भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम कराने का श्रेय
NIA Vacancy 2025: राष्ट्रीय जांच एजेंसी में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर और क्लर्क की भर्ती, 50 साल से ऊपर वाले भी योग्य
Himachal Land Slide: हिमाचल के बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 18 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी
सोना वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड तेजी से एमसीएक्स पर 1.22 लाख रुपए के पार