Zimbabwe vs New Zealand 1st Test Day 2 Highlights: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम न्यूजीलैंड से अभी 127 रन पीछे है।
दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही औऱ सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट 18 रन, बेन कुरेन 11 रन बनाकर आउट हो गए। निक वेल्च (2) और विंसेंट मसेकेसा (0) दिन के अंत पर नाबाद पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और विलियम ओरूर्के ने 1-1 विकेट लिया है।
इससे पहले दूसरे दिन के खेल के दौरान न्यूजीलैंड पहली पारी में 307 रन पर ऑलआउट हो गई और मेजबान टीम पर 158 रन की विशाल बढ़त बनाई। कीवी टीम केलिए डेवोन कॉनवे ने 170 गेंदों में 88 रन और डेरिल मिचेल ने 119 गेंदों में 80 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा विल यंग ने 41 रन और हेनरी निकल्स ने 34 रन का योगदान दिया।
जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट, तनाका चिवांगा ने 2 विकेट, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, विंसेंट मसेकेसा और न्यूमैन न्याम्हुरी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Matt Henry (1-11) Will O#39;Rourke (1-18) snared a wicket each before stumps. We head into Day 3 with a 127-run lead. Catch up on the scorecard | https://t.co/lOpzEbMrfi Highlights will be available on ThreeNow. #ZIMvNZ #CricketNation = Zimbabwe Cricket pic.twitter.com/TAhWOYzQ61
mdash; BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 31, 2025गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 149 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें कप्तान क्रेग एर्विन ने 39 रन और तफ़दज़्वा त्सिगा ने 30 रन बनाए थे। टीम के साथ खिलाड़ी दहाईं का आंकड़ा तक नहीं पार कर सके।
Also Read: LIVE Cricket Scoreन्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने 6 विकेट और नाथन स्मिथ ने 3 विकेट लिए।
You may also like
रात की थकान मिटाकर आपको फौलादˈ बना देंगे ये सुपरफूड्स, बिस्तर पर तूफान मचाने के लिए रोज़ खाएं, पार्टनर कहेगा – क्या सुख मिला
महावतार नरसिंह की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी
Weather Update : उप्र के कई जिलों में नदियां उफान पर, निचले इलाकों में अलर्ट, बचाव एवं राहत अभियान शुरू
मुलायम को मिली कोठी अब नहीं रहेगी सपा के पास, उप्र प्रशासन ने खाली करने का दिया आदेश
मेदवेदेव के बयान से भड़के ट्रंप, रूसी तट के पास करेंगे 2 परमाणु पनडुब्बियां तैनात