ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित WWE क्राउन ज्वेल 2025 में जबरदस्त एक्शन और रोमांच देखने को मिला। इस दौरान रोमन रेंस और ब्रोंसन रीड के बीच एक जबरदस्त ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट भी देखने को मिली। दोनों सुपरस्टार्स इससे पहले WWE क्लैश इन पेरिस में भी शुरुआती मैच का हिस्सा रह चुके हैं और इस बार भी WWE ने उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट के ओपनिंग मुकाबले के लिए चुना। स्ट्रीट फाइट के नियमों के तहत, मुकाबले में किसी भी वस्तु का उपयोग किया जा सकता था और इसी का फायदा उठाते हुए रोमन रेंस ने दर्शकों को चौंकाते हुए एक क्रिकेट बैट निकाला और ब्रोंसन रीड पर हमला किया। इस रोमांचक पल के दौरान इंग्लिश कमेंटेटर वेड बैरेट ने मज़ाकिया अंदाज़ में रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ का ज़िक्र किया, जिससे क्रॉस-स्पोर्ट्स फैंस के बीच भी हलचल मच गई। हालांकि, रेंस की शुरुआत दमदार रही, लेकिन मैच का नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा। ब्रोंसन रीड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमन रेंस को हराकर शो में बड़ा उलटफेर कर दिया। मुकाबले के दौरान जे उसो गलती से रेंस के विरोधियों की मदद करते दिखे। बाद में ब्रॉन ब्रेकर और विज़न के अन्य सदस्यों की भी दखलअंदाजी हुई, जिससे माहौल और पेचीदा हो गया। BATTER UP! pic.twitter.com/qytfaTMilR — WWE (@WWE) October 11, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreमुकाबले का निर्णायक क्षण तब आया जब रीड ने रेंस को समोअन ड्रॉप देने की तैयारी की, लेकिन उसी दौरान जे उसो ने गलती से रेंस को ही स्पीयर मार दिया। इस चूक का फायदा उठाकर रीड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। हार के बाद निराश रेंस रिंग छोड़कर चले गए और अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि वो अगले हफ्ते Monday Night Raw में नज़र आएंगे या नहीं।
You may also like
Sarkari Job Alert 2025: 10वीं पास के लिए पंचायत सचिव की नौकरी, यहां निकली 1483 वैकेंसी, 50000 तक महीने की सैलरी
Karnataka Politics Boils Over RSS: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने आरएसएस के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की, दूसरे वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया भारतीय तालिबान
यॉट पर रोमांटिक तस्वीरें — जस्टिन ट्रूडो व कैटी पेरी के रिश्ते की 'कन्फर्मेशन' वाली अफवाहें तेज़
VIDEO: श्री चरणी ने डाली कमाल की बॉल, सदरलैंड की हो गई बत्ती गुल
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से 5 साल में बन जाएगा लाखों का फंड!