तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 281 रन की मज़बूत बढ़त बना ली है। यशस्वी जायसवाल ने एक और शानदार शतक जड़ा और आउट होने से पहले 118 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल और करुण नायर फ्लॉप रहे, लेकिन रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाल लिया। चाय तक स्कोर 304/6 रहा।
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने तीसरे दिन का खेल 75/2 से आगे बढ़ाया और दूसरे सत्र तक 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बना लिए। इंग्लैंड के खिलाफ अब टीम इंडिया की दूसरी पारी में कुल बढ़त 281 रन हो चुकी है।
यशस्वी जायसवाल ने फिर एक बार अपनी क्लास दिखाई और 14 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें जोश टंग ने ओवर्टन के हाथों कैच आउट कराया। शुभमन गिल सिर्फ 11 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर आउट हुए, जबकि करुण नायर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभी रवींद्र जडेजा 26 और ध्रुव जुरेल 25 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हैं। फिल्हाल भारत की दूसरी पारी मेंबढ़त और भी मज़बूत दिख रही है।
इंग्लैंड के लिए अब तक गस एटकिंसन ने 3 विकेट लिए हैं, जबकि जोश टंग को 2 और जिमी ओवर्टन को 1 विकेट मिला है।
You may also like
मोहब्बत या जनूनू ? सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, फिर खुद खाया जहर, अब दोनों अस्पताल में
My Life With the Walterboys सीजन 2: ट्रेलर रिलीज़ और नई कहानी की झलक
राजस्थान के बूंदी में भारी बवाल, युवक की हत्या के बाद 4 घंटे तक रोड रहा जाम, करणी सेना ने किया प्रदर्शन
भारतीय राजनीति की प्रखर आवाज, विदेश मंत्री के तौर पर बेमिसाल रहीं सुषमा स्वराज
भारत में पेरासिटामोल दवा पर नहीं है बैन: अनुप्रिया पटेल