अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मंगलवार (30 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद केकेआर ने 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट गवाकर 190 रन ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स की दस मैच में चौथी हार है औऱ इस मुकाबले के बाद अक्षर ने कहा कि हमने पावरप्ले में 15-20 रन अधिक रन ख़र्च कर दिए, जो भारी पड़ा औऱ साथ ही अपनी चोट पर भी अपडेट दी।
अक्षर ने कहा, हमने पावरप्ले में 15-20 रन अधिक रन ख़र्च कर दिए। चेज़ के दौरान कैलकुलेशन ग़लत हो गया और दो तीन सॉफ़्ट डिस्मिसल हमें भारी पड़ गया। हालांकि पॉजिटिव ये रहा कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें बांधे रखा। बल्लेबाजी की बात करें तो, हालांकि कुछ बल्लेबाज असफल रहे, फिर भी हममें से 2-3 बल्लेबाजों ने योगदान दिया और मैच को काफी करीब ले गए। जब विप्रज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उम्मीद थी, अगर आशुतोष वहां थोड़ी देर तो पहले मैच वाला कमाल दोहरा सकते थे। गेंद को रोकने के लिए प्रैक्टिस विकेट पर डाइव लगाने से मेरी स्किन छिल गई थी। बल्लेबाज़ी में जब भी मैं शॉट लगाने जाता था तो हाथ में दर्द हो रहा था, हालांकि अभी तीन चार दिन का ब्रेक है और मुझे उम्मीद है कि सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले मैं फ़िट हो जाऊंगा।
इस मुकाबले में अक्षर ने गेंदबाजी में दो विकेट झटके औऱ बल्लेबाजी में 23 गेंदों में 43 रन की तूफानी पारी खेली।
You may also like
अफ़्रीका में कैसे किया हथियारबंद बाइक सवारों ने झारखंड के मज़दूरों का अपहरण, परिवार ने क्या बताया?
कपड़े बेचने वाली मशहूर कंपनी पर साइबर अटैक, कंप्यूटर लॉक, साफ हो गए 7 हजार करोड़ रुपये!
'तेरे गिरने के पीछे कोई अपना होगा...' झूठ का 'पर्दाफाश' होने पर नेहा कक्कड़ ने चलाया पुराना पैंतरा! हुईं भावुक
RJ Mahvash ने दिया चहल की हैट्रिक पर रिएक्शन, सोशल मीडिया पर लिखा, 'गॉड मोड ऑन'
किस जाति के कितने लोग देश में हैं? लेकिन यह जानने के लिए मोदी सरकार को कितनी पापड़ बेलनी पड़ेगी, इसे समझिए