आईएएनएस से बात करते हुए मानिक घोष ने कहा, "भारतीय क्रिकेट काफी आगे निकल चुका है। दुनिया का कोई भी देश हम पर आसानी से जीत दर्ज करने की नहीं सोच सकता। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही पारी से हरा दिया। यह आसान नहीं है। ये भारतीय क्रिकेट की ताकत को दिखाता है।"
उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में बहुत गहराई आ गई है। इस मैच में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। यह बताता है कि किसी एक बल्लेबाज को आउट कर विपक्षी टीम चैन की सांस नहीं ले सकती। गेंदबाजी में भी यही हाल है। हमारे पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव हैं। जडेजा गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को हराना बेहद मुश्किल हो चुका है।"
आईएएनएस से बात करते हुए मानिक घोष ने कहा, "भारतीय क्रिकेट काफी आगे निकल चुका है। दुनिया का कोई भी देश हम पर आसानी से जीत दर्ज करने की नहीं सोच सकता। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही पारी से हरा दिया। यह आसान नहीं है। ये भारतीय क्रिकेट की ताकत को दिखाता है।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे। वहीं, टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान हैं। इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद गिल की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हरा दिया है। शुभमन गिल को अब वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बना दिया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वनडे फॉर्मेट में कप्तानी की शुरुआत करेंगे।
Article Source: IANSYou may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : बेलदौर सीट पर जदयू की बादशाहत बरकरार या इंडिया गठबंधन करेगा कमाल?
यूपी: बीएचयू में एम.ए. योग पाठ्यक्रम की शुरुआत, वैदिक दर्शन विभाग करेगा संचालित
विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही सरकार: भूपेश बघेल
रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में तीन शानदार पारियाँ
पुरुषों के लिए अमृत हैं ये 4` चीजें, नस-नस में भर देगी ताकत!