
16-26 सितंबर के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चार-दिवसीय मुकाबलों की सीरीज के दोनों ही मैच खेले जाएंगे, जिसमें केल्लावे को सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ शीर्ष क्रम में खेलने का मौका मिल सकता है।
जॉर्ज बेली की अगुवाई वाली चयन समिति भविष्य के उपमहाद्वीपीय दौरों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटी है, जिसमें 2027 की शुरुआत में भारत में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल है।
केल्लावे ने अपनी राज्य टीम विक्टोरिया के साथ प्री-सीजन कैंप के अलावा, इस साल जुलाई-अगस्त में चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी में 12 अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते के ट्रेनिंग कैंप में भी हिस्सा लिया था।
केल्लावे से 'क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू' से कहा, "मेरे लिए लक्ष्य फिलहाल बस यही है कि विक्टोरिया के लिए सीजन की अच्छी शुरुआत करूं और फिर लखनऊ में होने वाले ऑस्ट्रेलिया-ए मैचों में खेलते हुए चुनौतियों का आनंद लूं और देखूं आगे क्या होता है।"
उन्होंने कहा, "भारत में क्रिकेट खेलना वाकई शानदार है। मैं अभी जुलाई-अगस्त में एमआरएफ अकादमी के लिए वहां गया था। उन परिस्थितियों में खेलना पूरी तरह अलग है, क्योंकि शील्ड और वनडे क्रिकेट में हमें वैसी स्थितियां नहीं मिलतीं। जब भी मौका मिले भारत जाकर उन हालातों का अनुभव लेना, मेरे क्रिकेट के लिए अच्छी बात है।"
केल्लावे से 'क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू' से कहा, "मेरे लिए लक्ष्य फिलहाल बस यही है कि विक्टोरिया के लिए सीजन की अच्छी शुरुआत करूं और फिर लखनऊ में होने वाले ऑस्ट्रेलिया-ए मैचों में खेलते हुए चुनौतियों का आनंद लूं और देखूं आगे क्या होता है।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreउन्होंने कहा, "जब मैं दूसरी बार एमआरएफ अकादमी गया, तो मुझे अंदाजा था कि विकेट कैसे होंगे और मैं अपने खेल को स्पिन वाली परिस्थितियों में कैसे ढाल सकता हूं। यह लखनऊ में होने वाले क्रिकेट के लिए अच्छा अभ्यास था। अब मेरे पास एक प्लान है कि मुझे टर्निंग ट्रैक पर कैसे बल्लेबाजी करनी है और अब बस उसे लागू करना शेष है। लखनऊ में होने वाले मुकाबले के लिए यह एक शानदार तैयारी थी। मेरे पास टर्निंग ट्रैक पर बल्लेबाजी करने की एक बेहतर योजना है।"
Article Source: IANSYou may also like
यात्रा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर