
इंग्लैड के कप्तान औऱ युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने बुधवार (17 सितंबर) को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में पहले टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। इस मुकाबले में टॉस के साथ ही वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए।
बेथेल ने इस मुकाबले में 21 साल 329 दिन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी की है। इस लिस्ट में उन्होंने मोंटी बोडेन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1888-89 के टेस्ट दौरे पर केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 साल 144 दिन की उम्र में इंग्लैंड की कप्तानी की थी।
हालांकि इस मुकाबले में बेथेल कुछ खास नहीं कर पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए उन्होंने 16 गेंदों में 24 रन बनाए और गेंदबाजी करने वह उतरे नहीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, सैम करन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, ल्यूक वुड।
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्पर, बैरी मैक्कार्थी, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, क्रेग यंग।
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : आज शाम 4 बजे होगा चुनावी तारीखों का ऐलान, जानिए कितने चरणों में संपन्न होगा मतदान
Kartik maas 2025: जाने कब से शुरू होने जा रहा कार्तिक मास, पूरे महीने के जान ले आप भी व्रत और त्योहार
IND vs BAN: हार्दिक कप्तान, सूर्या, तिलक, रिंकू को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक` सड़कें, इनपर से गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए
SMS हॉस्पिटल में दर्दनाक हादसा: चिकित्सा विभाग आयुक्त की अध्यक्षता में यह होंगे जांच कमेटी के सदस्य