Zimbabwe vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर और कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में रविवार (6 जुलाई) को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन 259 गेंदों में नाबाद 264 रन बनाए, जिसमें 34 चौके और 3 छक्के जड़े। बता दें कि केशव महाराज की गैरमौजूदगी में मुल्डर को इस मुकाबले में कप्तानी का मौका मिला और उन्होंने डेब्यू कप्तानी पारी में ही इतिहास रच दिया। मुल्डर की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 465 रन का विशाल स्कोर बनाया। मुल्डर ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ऐसा करने वाले पहले कप्तान वियान मुल्डर ( नाबाद 264 रन) बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली पारी में 250 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया पहले कप्तान बन गए। मुल्डर ने न्यूज़ीलैंड के ग्राहम डाउलिंग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1968 में क्राइस्टचर्च में भारत के खिलाफ़ अपने कप्ताना डेब्यू पर 239 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले सिर्फ़ तीसरे टेस्ट कप्तान हैं। ग्रीम स्मिथ (इंग्लैंड के खिलाफ़ 277 रन और 259) के बाद टेस्ट पारी में 250 से ज़्यादा रन बनाने वाले मुल्डर सिर्फ़ दूसरे साउथ अफ़्रीकी कप्तान भी बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी वियान मुल्डर टेस्ट में कप्तानी के डेब्यू पर शतक लगाने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी कप्तान बन गए। 1913 में इंग्लैंड के खिलाफ हर्बी टेलर (नाबाद 109 रन) ने और 1955 में जैकी मैकग्ल्यू (नाबाद 104 रन) ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था। एक दिन के खेल में 250 रन मुल्डर टेस्ट के एक दिन के खेल में 250 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं और पहले दिन ऐसा करने वाले वह सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं। मुल्डर द्वारा बनाए गए नाबाद 264 रन टेस्ट मैच के पहले दिन का किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे आगे केवल डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 1930 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 309 रन बनाए थे। दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक मुल्डर ने 214 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया - यह टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। उनसे पहले 2003 में केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ हर्शल गिब्स ने 211 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज 250 टेस्ट रन Also Read: LIVE Cricket Scoreमुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे कम गेंदों में 250 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 243 गेंदों में यह कारनामा किया है। वहीं दुनियाभर के खिलाड़ियों की बात की जाए तो उनसे तेज बेन स्टोक्स (196 गेंद), वीरेंद्र सहवाग (207 गेंद) और (225 गेंद) हैं ने यह मुकाम हासिल किया है।
You may also like
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के दाम में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या है नया भाव!
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
हमारी सरकार का खनन और पर्यावरण के मध्य संतुलन पर विशेष जोर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
16 फुट लंबे किंग कोबरा के साथ 6 मिनट तक खेलती रही महिला वन अधिकारी, VIDEO देख लोग बोले - 'वो स्त्री है....'
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत