
न्यूजीलैंड ने महज 1.4 ओवरों में अपने तीन बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पांचवां मौका था, जब इस टीम ने शुरुआती दो ओवरों में अपने तीन विकेट खो दिए।
न्यूजीलैंड ने साल 2010 में श्रीलंका के विरुद्ध पारी के शुरुआती 2 ओवरों में 4 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए थे। इस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2010 में महज 2 रन जुटाकर अपने तीन विकेट गंवाए।
टीम ने साल 2023 में अहमदाबाद के मैदान पर भारत के विरुद्ध शुरुआती दो ओवरों में सिर्फ 5 रन जुटाकर 3 विकेट, जबकि उसी साल बांग्लादेश के विरुद्ध नेपियर में 1 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए थे।
बुधवार को बे ओवल मैदान पर जारी इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए।
कीवी टीम ने 1.4 ओवरों में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद टॉम रॉबिन्सन ने डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
डेरिल मिचेल 23 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 3 चौके शामिल थे। इसके बाद रॉबिन्सन ने बेवोन जैकब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। बेवोन ने 21 गेंदों में 20 रन बनाए।
टॉम रॉबिन्सन न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 66 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 106 रन की नाबाद पारी खेली।
डेरिल मिचेल 23 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 1 छक्का और 3 चौके शामिल थे। इसके बाद रॉबिन्सन ने बेवोन जैकब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। बेवोन ने 21 गेंदों में 20 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदोनों देश सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरे हैं। दोनों टीमें 1-4 अक्टूबर के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगी।
Article Source: IANSYou may also like
हरियाणा सीएम सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- उनके मार्गदर्शन में प्रगति कर रहा हरियाणा
महाराष्ट्रः भिवंडी में तेज हवा से उखड़ा पेड़, टला बड़ा हादसा
आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हरियाणा: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अंसल प्रॉपर्टीज की 10.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क
रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी, सहारनपुर के किसानों ने जताई खुशी