IN-W vs AU-W ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेजबान टीम की स्टार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) अचानक बीमार होने के कारण सीरीज के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गईं हैं। जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद BCCI Women के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इस खबर की जानकारी दी गई है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि जेमिमा को बुखार हो गया है जिस वज़ह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगी। जेमिमा का ODI सीरीज से अचानक बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो मौजूदा समय में टीम की सबसे अनुभवी और मिडिल ऑर्डर की मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं। जेमिमा ने देश के लिए 51 वनडे मैचों में 1,457 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने जेमिमा रोड्रिग्स की रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। उनकी जगह टीम में 28 वर्षीय तेजल हसब्निस को शामिल किया गया है जो कि देश के लिए अब तक 6 ODI मैचों में 46.66 की औसत से 140 रन बना चुकीं हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगर किसी मुकाबले में उन्हें मौका मिलता है तो वो जेमिमा की कमी को पूरा कर पाती हैं या नहीं। Tejal Hasabnis named as a replacement for Jemimah Rodrigues for the remainder of the #INDvAUS ODI series. Details #TeamIndia | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/8CtDA07rHz — BCCI Women (@BCCIWomen) September 17, 2025 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस। Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा।
You may also like
लखीमपुर में 24 केंद्रों पर होगी पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ की प्री परीक्षा, 10,080 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के आगमन की तैयारियां पूर्ण
पैसे उधार दिए लेकिन वापस नहीं मिले?` ऐसे लें कानूनी तरीके से आपका पैसा
ससुर के प्राइवेट पार्ट को बहू ने` बेरहमी से ईंट से कूचा-वजह जान सिर पीट लेंगे
हिमाचल प्रदेश: सीजन की पहली बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटी लाहौल घाटी, शून्य से नीचे पहुंचा पारा