
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने यूएई को हराकर टूर्नामेंट के सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही अंक तालिका की स्थिति भी काफी हद तक साफ हो गई है।टूर्नामेंट में अब सिर्फ़ दो ग्रुप चरण के मैच बचे हैं। भारत ग्रुप ए में ओमान से भिड़ेगा, जबकि श्रीलंका ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ेगा।
यूएई के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत के बावजूद, मेन इन ग्रीन अपने ग्रुप में तीन मैचों में दो में ही जीत हासिल कर पाए औरचार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर फिनिश किया।भारतीय टीम बेहतर रन रेट के कारण ग्रुप ए में पहले स्थान पर है। वोअपने आखिरी ग्रुप चरण के मैच में ओमान से भिड़ेंगे। दोनों टीमें 19 सितंबर को अबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
ग्रुप बी की बात करें तो, श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर है। बांग्लादेश तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है और वो अपने कम नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा, अफ़ग़ानिस्तान तीसरे स्थान पर है, जबकि हांगकांग चौथे स्थान पर है। ग्रुप बी के आखिरी मैच में श्रीलंका का सामना तीसरे स्थान पर काबिज अफ़ग़ानिस्तान से होगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreये दोनों टीमें 18 सितंबर को अबू धाबी के ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और ये मैच एक तरह से ये साफ कर देगा कि कौन सी टीम आगे जाएगी क्योंकि अगर श्रीलंका इस मैच में अफगानिस्तान को हरा देता है तो वो अपने साथ-साथ बांग्लादेश को भी सुपर-4 में ले जाएंगे लेकिन अगर अफगानिस्तान ये मैच जीत जाता है तो तीनों टीमों के बराबर 4-4 अंक हो जाएंगे और फिर बेहतर नेट रनरेट वाली दो टीमें आगे निकल जाएंगी। फिलहाल अफगानिस्तान का नेट रनरेट दोनों टीमों से कई ज्यादा है और उन्हें बस ये मैच जीतने की जरूरत होगी।
You may also like
बाप रे! खुद के सिर` में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
डॉक्टर भी कहेंगे वाह! अगर` आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 21 सितंबर 2025 : मूलांक 3 का दिन रहेगा शुभ, मूलांक 7 वाले समस्याओं का करेंगे सामना, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
राहुल गाँधी ने 'हाइड्रोजन बम' कहकर बनाई जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस की हवा, PC शुरू होने पर उसे खुद किया फुस्स: CEC ज्ञानेश कुमार पर लगाए 'वोट चोरी' करवाने के इल्जाम!,
I Love मोहम्मद पर क्यों मचा है बवाल? कानपुर में मुस्लिम लड़कों पर FIR, बरेली वाले दरगाह से फरमान जारी!,