Next Story
Newszop

Rashid Khan के पास इतिहास रचने का मौका, Asia Cup 2025 में तोड़ सकते हैं Bhuvneshwar Kumar का महारिकॉर्ड

Send Push
image

Rashid Khan Record: अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार गेंदबाज़ राशिद खान (Rashid Khan) मंगलवार, 9 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस टूर्नामेंट के दौरान राशिद के पास टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 26 वर्षीय राशिद टी20 एशिया कप में फिलहाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं, उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट लेते हुए ये कारनामा किया है।

यहां से अगर वो टी20 एशिया कप 2025 में सिर्फ 3 विकेट भी चटकाते हैं तो भी वो भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। भुवी ने भारत के लिए टी20 एशिया कप में 6 मैचों में 13 विकेट लेते हुए फिलहाल ये रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।

टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

भुवनेश्वर कुमार - 6 मैचों में 13 विकेट

आमिर जावेद - 7 मैचों में 12 विकेट

मोहम्मद नवीद - 7 मैचों में 11 विकेट

राशिद खान - 8 मैचों में 11 विकेट

हार्दिक पांड्या - 8 मैचों में 11 विकेट

ये भी जान लीजिए कि राशिद खान ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 99 मैचों में 167 विकेट लेते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भी राशिद नंबर-1 बॉलर हैं, उन्होंने 490 मैचों में 666 विकेट झटके हैं।

टी-20 एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

Loving Newspoint? Download the app now