अगली ख़बर
Newszop

WATCH: रहमत शाह ने जीता दिल,चोटिल होने के बावजूद भी की बल्लेबाजी,व्हील चेयर पर ले जाना पड़ा बाहर

Send Push
image

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह (Rahmat Shah) पिंडली में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं। रहमत को यह चोट शनिवार (11 अक्टूबर) को खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी।

रहमत चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन अफगानिस्तान का नौंवा विकेट गिरने के बाद उन्होंने वीरतापूर्ण प्रयास करते हुए मैदान पर वापसी की, लेकिन वह क्रीज पर खड़े रहने भी सक्षम नहीं थे और एक गेंद ही खेल पाए।

अफगानिस्तान टीम के फिजियो निर्मलन थानाबालासिंगम रहमत के पास दौड़े क्योंकि वह खड़े होने में असमर्थ थे और बाद में दाएं हाथ के बल्लेबाज को व्हील चेयर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।

जब रहमत बल्लेबाजी के लिए आए तो मैदान में मौजूद दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन किया, लेकिन वह ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सके। क्योंकि रिशाद हुसैन की गुगली उनके पेट में लगी और उसके बाद वह रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर चले गए औऱ इसके साथ ही अफगानिस्तान की पारी का अंत हो गया।

रहमान ने अपनी पारी में 12 गेंदों का सामना किया औऱ 9 रन बनाए।

टीम फिजियो ने कहा, दुर्भाग्यवश रहमत अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसलिए अब वे बाहर हो गए हैं। हम कल उनकी जांच (इमेजिंग आदि) से जुड़ी सभी ज़रूरी प्रक्रियाएँ पूरी करेंगे। मुझे लगता है कि वे कुछ समय तक मैदान से दूर रहेंगे।

Rahmat Shah reminded us what heroes are made of #AFGvBAN pic.twitter.com/Rn4ZVemS9Y

mdash; FanCode (@FanCode) October 11, 2025

फिजियो ने यह भी कहा कि उनका बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे खेलना मुश्किल है।

बता दें कि शाह हाल ही में वनडे में 4000 रन पूरे करने वाले पहले अफगानिस्तानी क्रिकेटर बने थे, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़कर यह कारनामा किया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

अफगानिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे 14 अक्टूबर को अबू धाबी में खेला जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें