Next Story
Newszop

CPL 2025: स्टंप आउट के बाद बेकाबू हुए निकोलस पूरन, पिच पर ही हाथ पीट-पीटकर निकाली भड़ास; देखिए VIDEO

Send Push
image

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन उस वक़्त बेक़ाबू हो गए जब अहम मौके पर उन्हें स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। पूरन क्रिज पर वापिस लौटते-लौटते ही पिच पर गिर गए और गुस्से से हाथ पीटना शुरु हो गए, उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया।

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 7वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान निकोलस पूरन सुर्खियों में आ गए, लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि ग़ुस्से के लिए।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 168 रन के लक्ष्य का पिछा कर रही थी और पूरन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे, लेकिन सिर्फ़ 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर ही आउट हो गए। 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने रहकीम कॉर्नवाल की गेंद को स्टैंड के बीचोंबीच भेजने की कोशिश की, लेकिन बल्ला चूक गया और विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू ने उन्हें स्टंप कर दिया।

लक्ष्य का पिछा करते हुए इस अहम मौके पर आउट होने के बाद पूरन का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने ग़ुस्से में पिच पर जोर-जोर से हाथ पटकना शुरू कर दिए। उनका ये एंग्री रिएक्शन CPL के ऑफ़िशियल X अकाउंट से शेयर हुआ और पल भर में वायरल हो गया।

VIDEO:

Pooran bamboozledCPL25 CricketPlayedLouderBiggestPartyInSport ABFvTKR Sky365 pic.twitter.com/kBmHmwgIFZ

mdash; CPL T20 (CPL) August 21, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो ट्रिनबागो की तरफ़ से कीरोन पोलार्ड ने 28 गेंदों पर 43 रन ठोके, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वहीं एंटीगुआ की ओर से फैबियन एलन (45 रन, 20 गेंद) और कप्तान इमाद वसीम (नाबाद 39 रन, 27 गेंद) की धमाकेदार पारियों ने टीम को 167/6 तक पहुँचाया। गेंदबाज़ी में ओबेड मैकॉय ने 4 विकेट झटके और मैच फाल्कन्स की झोली में चला गया। कोलिन मुनरो(18 गेंदें 44 रन) औरकीरोन पोलार्ड(28 गेंदें पर 43 रन) की तेजतर्रार पारीयों के बावजूद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को इस मैच में 8 रन से हार झेलनी पड़ी।

Loving Newspoint? Download the app now