कोच महेंद्र सिंह चौहान ने आईएएनएस से कहा, "भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को जीतेगी। भारत एशिया कप में सबसे संतुलित टीम है। भारत की युवा टीम शानदार है। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन और कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस एशिया कप में भारत को कोई भी टीम शिकस्त नहीं दे सकती है। एशिया कप भारत के ही नाम होगा।"
इस मुकाबले को लेकर जम्मू में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना के लिए विधिवत मंत्रोच्चारण किया गया। इस दौरान वेदपाठियों ने आईएएनएस से कहा, "भारत अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करता आया है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को हराएगा। हम टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
भारत ने एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-4 मुकाबले में उतर रही है।
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। ओमान के विरुद्ध 21 रन से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।
भारत ने एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-4 मुकाबले में उतर रही है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम सुपर-4 में पाकिस्तान से भिड़ने के बाद 24 सितंबर को बांग्लादेश से, जबकि 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
Article Source: IANSYou may also like
बुजुर्ग पति ने कांपते हाथों से भरी मृत पत्नी की मांग, दी अनोखी विदाई, VIDEO देख रो पड़े लोग
यूथ वनडे : त्रिवेदी-कुंडू के बीच अटूट साझेदारी, भारतीय टीम की शानदार जीत
नारी शक्ति और स्वास्थ्य राष्ट्र की प्रगति का आधार : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
वर्ल्ड-रेबीज डे की थीम खास, डब्ल्यूएचओ ने सबकी सहभागिता को बताया अहम
सीबीआई की बड़ी कामयाबी, बैंक फ्रॉड मामले में 13 साल से फरार आरोपी सुरेंद्रन गिरफ्तार