इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर के पास रविवार (14 सितंबर) को ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा।
बटलर ने भी तक खेली गई 128 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 170 छक्के जड़े हैं। अगर वह चार छक्के जड़ लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पूर्पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। गुप्टिल के नाम इस फॉर्मेट में 173 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (205) पहले औऱ मुहम्मद वसीम (180) दूसरे नंबर पर है।
बटलर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले दो मैच में 54 की औसत से 108 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने पहली पारी में शानदार 83 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
You may also like
फैशन के बाद अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाएगा H&M, 799 रुपये होगी शुरुआती कीमत
यशस्वी जायसवाल का नाबाद शतक, भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 318 रन
कोलंबो में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज़ 2025 के दूसरे चरण के लिए इंडियन सीनियर वीमंस रग्बी सेवन्स टीम तैयार
Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वो` न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई