जमुई की रीता देवी ने अपने चचेरे देवर सुभाष दास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सुभाष ने शादी का झांसा देकर न सिर्फ शारीरिक संबंध बनाए, बल्कि जब वह गर्भवती हुई तो जबरन गर्भपात भी करवा दिया और बाद में धोखा देकर मुकर गया। पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
बिहार के जमुई जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सदमे में डालने वाला मामला सामने आया है. एक विवाहित महिला ने अपने ही चचेरे देवर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, गर्भपात, और धोखा देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थक-हार कर जमुई महिला थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता रीता देवी (25 वर्ष) का कहना है कि उसका पति गणेश दास मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. इसी का फायदा उठाकर उसका चचेरा देवर सुभाष दास (24 वर्ष) करीब डेढ़ साल तक प्रेमजाल में फंसा कर शारीरिक शोषण करता रहा. महिला के अनुसार, इस दौरान वह गर्भवती हो गई. लेकिन, सुभाष ने जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया.
महिला ने बताया कि एक बार सुभाष उसे बेंगलुरु ले गया, जहां उसने अपनी बहन के घर बंद कमरे में उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी के रूप में स्वीकार किया. यही नहीं, उसने यह वादा भी किया कि वे अब जीवन भर पति-पत्नी के रूप में साथ रहेंगे. सुभाष उसे जहां-जहां जाता था, अपने साथ लेकर जाता था और भावनात्मक रूप से पूरी तरह बांधकर रखा।
महिला ने यह भी बताया कि एक बार उसके पति और परिवार वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस पर सुभाष ने उसे पैसे का लालच देते हुए कहा कि उसका पति बीमार है और जीवन साथी का सुख नहीं दे सकता, इसलिए वह उसके साथ जीवन बिताए. लेकिन, अब जब महिला पूरी तरह भावनात्मक और सामाजिक रूप से टूट चुकी है, तो सुभाष ने उसे छोड़ दिया और भाग गया.
रीता देवी का दर्द छलक उठा. उसने कहा कि अब न वह अपने पति की रही, न सुभाष की. उसका परिवार और समाज से भी नाता टूट चुका है. उसने बताया कि सुभाष अभी गांव में ही है, लेकिन परिवार वाले उसे छिपाए हुए हैं.
इस मामले को लेकर जमुई महिला थाना अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि पीड़िता की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेंगलुरु से भी संबंधित है और पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे