आंध्र प्रदेश में एक युवकने अपनी लिव-इन पार्टनर को कॉलगर्ल बनने पर मजबूर किया. gf ने जब इस बात से इनकार किया तो उसने हैरान कर देने वाला कांड किया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है
देश में लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं जिसमें कभी कोई महिला अपने पति की हत्या कर देती है, तो कभी कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका की हत्या कर देता है. पिछले कुछ दिनों में प्रेम-प्रसंग में हत्या और कत्ल की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इन मामलों के बीच एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा कि तुम कॉल गर्ल बन जाओ. हम दोनों मिलकर पैसे कमाएंगे. इस बात पर प्रेमिका भड़क गई और इस बात से साफ इनकार कर दिया. प्रेमिका के इनकार करने पर प्रेमी का माथा ऐसा भनका कि उसने कांड कर दिया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, मामला आंध्र प्रदेश के राजोलू मंडल के सिद्धार्थनगर में बसे छोटे से गांव का है . यहां कि रहने वाली 22 साल की पुष्पा की शादी कुछ साल पहले हुई थी. लेकिन पति के साथ अनबन के बाद वह उससे अलग हो गई. शादी के बाद उसका एक बेटा हुआ जिसके साथ वह रहती थी. तभी उसकी मुलाकात बी. शेख शम्मा नाम के एक युवक से हुई. शम्मा और पुष्पा के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और पिछले छह महीनों से वे लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे. शुरू में सब कुछ ठीक लग रहा था. पुष्पा को लगा कि शायद उसे जिंदगी में एक नया साथी मिल गया है जो उसे समझेगा और उसका साथ देगा.
शम्मा की असलियत धीरे-धीरे सामने आने लगी. वह शराब का आदी था और अक्सर पुष्पा पर शक करता था. उसका व्यवहार दिन-ब-दिन आक्रामक होता जा रहा था. एक दिन उसने पुष्पा से का कि वह ‘कॉलगर्ल’ बन जाए. उसने कई बार पुष्पा पर दबाव बनाया लेकिन पुष्पा ने हर बार साफ मना कर दिया. लेकिन शम्मा ने उसकी एक न सुनी. वह बार-बार उसी बात को दोहराता और पुष्पा को मजबूर करने की कोशिश करता.
बुधवार की रात पुष्पा अपनी मां के घर गई थी. शम्मा भी वहां मौजूद था. उसने फिर से पुष्पा पर वेश्यावृत्ति का दबाव बनाना शुरू किया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. गुस्से में आगबबूला हुए शम्मा ने पुष्पा पर चाकू से हमला कर दिया. उसने पुष्पा के सीने और पैरों पर कई वार किए. खून से लथपथ पुष्पा वहीं गिर पड़ी और उसकी सांसें थम गईं. इतना ही नहीं शम्मा ने पुष्पा की मां और भाई पर भी हमला किया.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और शम्मा को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच जारी है.
You may also like
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
क्या है आर्टिकल 67(A)? जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में किया जिक्र
Ajit Pawar: एनसीपी युवा प्रदेश अध्यक्ष पद से सूरज चव्हाण की छुट्टी, अजित पवार ने क्यों उठाया ये कदम?
जूलिया गार्नर का शल्ला-बाल के किरदार पर फैंस की प्रतिक्रिया पर बयान
पहले महाकुंभ में और अब रामदेवरा में शर्मनाक हरकत! नहाती हुई महिलाओं के वीडियो बनाए, फिर...