Next Story
Newszop

सड़क हादसे में युवक की मौत

Send Push

मीरजापुर, 11 मई (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के मोहनपुर भवरख गांव में बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी लवकुश पुत्र जोखन के रूप में हुई है। खाना खाने के बाद मृतक युवक रात में टहल रहा था, तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

थाना पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को मौके से जब्त कर लिया है, जबकि कार चालक फरार हो गया। पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पीछे दो पुत्रियां हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

—————-

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now