मुंबई, 11 मई (हि.स.)। पुणे जिले में पाकिस्तान समर्थक युवती का कश्मीर कनेक्शन उजागर हुआ है। पुणे में इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही युवती को कालेज प्रबंधन ने निष्काषित कर दिया है। महाराष्ट्र एटीएस की टीम गहन छानबीन कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुणे की युवती ने पाकिस्तान समर्थक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद युवती को कोंढ़वा इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार करके उसका मोबाइल और अन्य डिजिटल सबूत जब्त किया। इसके बाद शनिवार को युवती को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने युवती को पांच दिनों तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था।
पुलिस के अनुसार युवती से पूछताछ करने पर पता चला कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के समय वह कश्मीर गई थी और वहां अपने रिश्तेदारों से मिली थीं। इसके बाद युवती ने पाकिस्तान समर्थक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस मामले की छानबीन कर रही कोंढवा पुलिस स्टेशन की टीम ने आज महाराष्ट्र एटीएस को शेयर किया है और एटीएस की टीम आज युवती से गहन छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक छानबीन का ब्योरा नहीं मिल सका है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव
The post appeared first on .
You may also like
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
अगले 72 घंटो में शनिदेव के चरण पड़ रहे हैं 4 राशियों के द्वार, खत्म हो जाएँगी सभी नकारात्मक शक्तियाँ
सारांश गोइला ने 'द रॉयल्स' में अपने अभिनय की शुरुआत की
धड़कन: 25 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगी एक क्लासिक फिल्म
ईशान खट्टर ने पहले प्यार के बारे में किया खुलासा, बताया कैसे शुरू हुई थी कहानी