दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है.
पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत के बाद 16.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए हैं.
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आग़ा को पवेलियन वापस भेजा. उन्होंने आठ रन बनाए.
वहीं अक्षर पटेल ने हुसैन तलत को आउट किया. हुसैन तलत ने एक रन बनाया.
वरुण चक्रवर्ती ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर फख़र ज़मान का विकेट लिया. फ़खर ने 46 रन की पारी खेली.
इससे पहले 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस को खाता खोले बिना पवेलियन वापस भेजा.
फ़ाइनल मुकाबले का ताजा लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान ने 12.5 ओवर में दूसरा विकेट गंवाया. कुलदीप यादव ने सईम अयूब का विकेट लिया. सईम ने 14 रन की पारी खेली.
पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 113 रन है. फख़र ज़मान 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहला विकेट दिलाया. 10वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने साहिबज़ादा फ़रहान को आउट किया. हालांकि फ़रहान ने आउट होने से पहले 37 गेंद में 58 रन की पारी खेली.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बताया कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. रिंकू सिंह उनकी जगह खेल रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में दो बदलाव और भी हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. वहीं पाकिस्तान की टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के बाद इस टूर्नामेंट में तीसरा मौका है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.
इससे पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. हालांकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए बीते इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का नतीजा भी एकतरफा ही रहा है. इन सभी सात मैचों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, फ़ख़र ज़मान, सईम अयूब, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
WATCH: टीम इंडिया को नहीं मिली Asia Cup ट्रॉफी, जिद्दी Mohsin Naqvi ट्रॉफी साथ लेकर गए
फाइनल जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया ने दिखाया देशप्रेम मोहसिन नकवी से नही ली ट्रॉफी, हुआ बवाल
छींक-छींक कर बुरा हाल है? आपकी रसोई में रखी ये 5 चीजें हो सकती हैं असली वजह
ABVP In Uttarakhand Student Union Election: उत्तराखंड के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने फहराया परचम, संगठन की मजबूती से लेकर युवाओं में बढ़ती स्वीकार्यता कर दी साबित
शराब के नशे में पत्नी को मार डाला, फिर साथ में सो गया… नींद खुली तो लाश देख हो गई ऐसी हालत