मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 21 जिलों में अंधड़ और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।इससे पहले सोमवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। जयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। सीकर और अजमेर के केकड़ी में बारिश के साथ ओले गिरे।सीकर में बारिश के पानी में करंट फैलने से एक युवक की मौत हो गई। अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई।वहीं, राजस्थान के कई शहरों में आज भी गर्मी के तेवर तीखे रहे। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
बारिश से सीकर में भरा पानी, करंट लगने से युवक की मौत
सीकर में शाम को करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित सैनी नगर में जलभराव हो गया। इस जलभराव में करंट लगने से रोहित कुमावत नामक युवक की मौत हो गई। मूल रूप से सीकर के लक्ष्मणगढ़ निवासी रोहित की उम्र करीब 17 से 18 साल बताई जा रही है। वह अपनी मां के साथ सीकर में रहता था। वह मजदूरी करता था।
दिन में गर्मी, शाम को बारिश
टोंक, अजमेर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर, जयपुर समेत कई शहरों में आज सुबह से दोपहर तक तेज गर्मी रही। इन शहरों में शाम को आसमान में बादल छा गए और कुछ स्थानों पर धूल भरी हवाएं चलीं। नागौर, झुंझुनूं शहर में 0.5 एमएम और हनुमानगढ़ में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बाड़मेर-बीकानेर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया
राज्य में आज सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन दोनों शहरों में दोपहर तक तेज गर्मी रही। कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं चलीं। दोपहर बाद बीकानेर में मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ और आसमान में बादल छा गए। आज जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42.1, चूरू में 41.5, श्रीगंगानगर में 41.3, पिलानी में 40.5 और जोधपुर में 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में तेज गर्मी के साथ गर्म हवाएं चलीं। लेकिन, शाम होते ही जयपुर के ग्रामीण इलाकों में बादल छा गए और कुछ स्थानों पर धूल भरी हवाएं चलीं।
15 से शुरू होगा लू का दौर
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर 13 मई तक राजस्थान में रहेगा। 14 मई को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। कहीं भी आंधी या बारिश की संभावना नहीं है।पश्चिमी राजस्थान के शहरों में 14 मई तक तापमान 44 या 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। 15 मई से प्रदेश में लू का दौर शुरू हो जाएगा। 15-16 मई को बाड़मेर और श्रीगंगानगर में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
अमेरिका ने चौथे दौर की परमाणु वार्ता के बाद ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की
रसिका दुग्गल, गुलशन देवैया की फिल्म 'लिटिल थॉमस' को एनवाईआईएफएफ में मिले तीन नॉमिनेशन
भारत के कई राज्यों में IMD का बड़ा अलर्ट: तेज़ बारिश और भीषण लू को लेकर येलो अलर्ट जारी, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
Peanut butter or almond butter : जानिए आपकी सेहत के लिए कौन सा विकल्प है बेहतर?
सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, छात्रों का इंतजार खत्म