अजमेर के सराधना डोडियाना गांव में गर्भवती महिला शोभा देवी की गला घोंटकर हत्या के मामले में रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त पर वारदात में प्रयुक्त तौलिया, साफी और आरोपियों का मोबाइल बरामद कर लिया है। घटना स्थल की तस्दीक भी की गई।
खुलासे के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आरोपी महिला रेखा को जेल भेज दिया गया, जबकि आरोपी शिवजी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। 14 अप्रैल को डोडियाना में शोभा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। पुलिस को शव के मुंह से खून और जीभ निकली हुई मिली। गले पर नीले निशान थे। महिला गर्भवती थी। मामला संदिग्ध लगने पर मोबाइल फोरेंसिक यूनिट से जांच कराई गई। जेएलएन अस्पताल अजमेर में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद 15 अप्रैल को मृतका के पिता अमराराम ने थाने में रिपोर्ट दी।
उन्होंने बेटी की हत्या का शक उसके पति शिवजी और उसकी प्रेमिका रेखा पर जताते हुए जांच शुरू की। टीम ने 24 घंटे के अंदर हत्या की साजिश को सुलझा लिया और मुख्य आरोपी शिवजी और उसकी प्रेमिका रेखा को गिरफ्तार कर लिया। शिवजी भजन गायक है। करीब 5 साल पहले माताजी मंदिर में उसकी मुलाकात रेखा से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। रेखा ने शादी के लिए अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की शर्त रखी।
You may also like
कैसे पहचानें असली और नकली 500 रुपये के नोट
अब बरसेगा धन- माता लक्ष्मी इन 4 राशि को देंगी अपार सफलता, खुशियों से भर जाएगी ज़िंदगी…
शादी का बाद अचानक कैसे बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? ये हैं 6 बड़ी वजहें ι
केरल में प्रेमी की हत्या के मामले में युवती को फांसी की सजा
Gwyneth Paltrow ने Timothée Chalamet की तारीफ की, साझा की अपनी सोच