डेयरी प्रोडक्ट की एजेंसी दिलाने और कंपनी में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर आरोपी ने पीड़ित से धोखाधड़ी कर करीब 23.50 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने लोन लेने के लिए आरोपी के परिचित से संपर्क किया और चेक व अन्य दस्तावेज भी दे दिए, अब आरोपी पीड़ित को पैसे और दस्तावेज दोनों नहीं लौटा रहा है।
किशनगढ़ में नामी कंपनियां खाद बनाकर बेच रही हैं
परिवादी ओमप्रकाश ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ओमप्रकाश सीकर में कैफे चलाता है। उसके पास योगेश सेवदा नाम का युवक आता-जाता था। अक्टूबर 2022 में दिवाली के समय योगेश सेवदा उससे मिलने आया और कहा कि उसके भाई मनोज के दिल्ली में अच्छे संपर्क हैं। वह कारोबार के लिए नामी आइसक्रीम कंपनी की एजेंसी दिलवा देगा। पीड़ित ने किश्तों में योगेश को 5 से 7 लाख रुपए दे दिए। आरोपी योगेश ने कहा कि एजेंसी तुम्हारे नाम से अलॉट होने वाली है, 7 से 8 लाख रुपए और दे दो। ओमप्रकाश ने उसे 7 से 8 लाख रुपए और दे दिए। पीड़ित ओमप्रकाश को एजेंसी नहीं मिली।
डबल मुनाफा कमाने का झांसा देकर 10 लाख ले लिए-
जब ओमप्रकाश ने योगेश से संपर्क किया तो उसने कहा कि एजेंसी का काम नहीं हो पा रहा है। जब ओमप्रकाश ने पैसे वापस मांगे तो योगेश ने कहा कि उसके भाई मनोज ने वह पैसे दिल्ली में अपने परिचित की कंपनी में लगाए हैं, आपको अच्छा मुनाफा होगा। आप 8 से 10 लाख रुपए और लगाओ तो आपको पूरा पैसा डबल मिलेगा। उसकी बात पर विश्वास करके पीड़ित ने योगेश को और पैसे दे दिए। इस तरह ओमप्रकाश ने कुल 23.50 लाख रुपए योगेश को दे दिए। पीड़ित ओमप्रकाश ने परिचितों से उधार लेकर पैसे लगाए थे। उसने रामकरण सेवदा से एयू बैंक से लोन दिलाने को कहा। ओमप्रकाश ने अपना एक चेक और दस्तावेज योगेश को रामकरण को देने के लिए दिए। रामकरण ने कहा कि लोन की फाइल कैंसिल हो गई है। अब योगेश पीड़ित ओमप्रकाश को न तो 23.50 लाख रुपए दे रहा है और न ही अपना चेक और अन्य दस्तावेज दे रहा है।
You may also like
अमरनाथ यात्रा का 18वां दिन: चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 4 हजार तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ जम्मू से रवाना
सावन मास की कामिका एकादशी: दुर्लभ संयोग का हो रहा निर्माण, ऐसे करें महादेव-नारायण की पूजा
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या आपने ,अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
अश्वत्थामा: 3000 वर्षों से भटकते योद्धा की कहानी
साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक