मानसून की मेहरबानी से राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़कें, नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब कमजोर होकर राजस्थान में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने तीन दिन और भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में भारी और अति भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
जयपुर में भारी बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सुबह करीब 7:30 बजे 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। लगातार बारिश से शहर के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौट आई है। जलमहल का जलस्तर भी पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है। सवाई माधोपुर में भारी बारिश का असर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। ज़िला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगड़ पुलिया भारी बारिश के कारण बह गई है। इसके कारण सवाई माधोपुर-श्योपुर (मध्य प्रदेश) मार्ग बंद हो गया है। रेलवे स्टेशन पर पटरियाँ जलमग्न हो गई हैं। वाहनों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर वाहन एक-दूसरे के ऊपर से बह गए हैं। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है।
पिछले 24 घंटों में भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में बारां, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। नदी-नालों के उफान पर होने से कई छोटे गाँवों और कस्बों का संपर्क टूट गया है।
6 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को 6 जिलों (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 31 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, नागौर और टोंक में कुछ स्थानों पर भारी और बहुत भारी बारिश तथा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की प्रबल संभावना है.
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया सफेदˈ बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
31 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस IPO मे अब तक रिटेल निवेशकों की भागीदारी अधिक, GMP फिसला
Monsoon Session: शाह पर खरगे का पलटवार, राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया
रात को ले जा रहाˈ था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन