जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर प्रस्तावित हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक को सांभर झील क्षेत्र में बिछाने की मंजूरी मिल गई है। बुधवार को सचिवालय में हुई राज्य वेटलैंड प्राधिकरण की बैठक में इस ट्रैक को झील के वेटलैंड वाले हिस्से से होकर गुजरने की अनुमति दे दी गई। अब केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
दरअसल, 64 किलोमीटर लंबे इस टेस्ट ट्रैक का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नावां के पास झील क्षेत्र में 2.5 किलोमीटर वाले हिस्से पर अनुमति नहीं मिलने के कारण यह काम 3 साल से अटका हुआ था। रेलवे ने कई बार मंजूरी मांगी थी। राजस्थान पत्रिका ने सोमवार के अंक में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्राधिकरण की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई है।
राजस्थान में बनेंगे 7 रेलवे स्टेशन
सर्वेक्षण रिपोर्ट में कुल 13 प्रस्तावित स्टेशन तय किए गए हैं। इसमें जयपुर समेत राजस्थान के कुल 7 स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा गुजरात के 3, हरियाणा के 2 और दिल्ली का 1 स्टेशन शामिल है। राजस्थान की बात करें तो बुलेट ट्रेन के लिए खेरवाड़ा (डूंगरपुर), उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, जयपुर, बहरोड़ (अलवर) में रेलवे स्टेशन बनाए जाएँगे।
यह रेलवे के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकता है
बता दें कि रेलवे ने वर्ष 2019-20 में जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर 64 किलोमीटर लंबे हाई स्पीड (200 किलोमीटर प्रति घंटा की गति) ट्रायल ट्रैक की बजट घोषणा की थी और वर्ष 2020 में इसका काम शुरू हो गया था। जो अब तक 80 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इसी तरह के ट्रैक पर हाई स्पीड ट्रायल किए जाते हैं। भारत में नई ट्रेन या वैगन का परीक्षण करते समय यातायात रोकना पड़ता है। इस ट्रैक के खुलने से नए इंजन और कोच के ट्रायल में आसानी होगी। यह रेलवे के लिए बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, क्योंकि यहाँ 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रायल किए जा सकेंगे।
You may also like
आईएएस विनय चौबे की जमानत पर अगली सुनवाई एक अगस्त को
गुजरात 19,520 हेक्टेयर क्षेत्र में मैंग्रोव के पौधे लगाने में देश में अव्वल
इंदौरः मिशन एक्सपोर्ट फ्रॉम एमपी के अंतर्गत हुआ कॉफी विद एक्सपोर्टर्स कार्यक्रम
जबलपुरः मुख्यमंत्री बाल खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बालगृहों के बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
Syed Salahuddin: हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन भगोड़ा घोषित, 30 अगस्त तक कोर्ट में पेश न हुआ तो जब्त होगी संपत्ति