पाकिस्तान और पीओके में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 26000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा देशभर में पुनर्विकसित 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे।
आज का दिन ऐतिहासिक है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने राजस्थान दौरे को लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि कल का दिन भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने वाला है। राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे मुझे अब तक पुनर्विकसित 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
900 किलोमीटर नए हाईवे का उद्घाटन-शिलान्यास
आज राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा। इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। इसमें 900 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त नए राजमार्ग भी शामिल हैं।
राजस्थान को क्या मिलेगा?
देशनोक, बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर समेत राजस्थान के कई स्टेशनों को नया रूप मिलेगा।
चूरू-सदरपुर समेत 6 रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
बीकानेर से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
4850 करोड़ रुपये की 7 प्रमुख सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी।
बीकानेर, नावां, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी पाली और झुंझुनू में ग्रामीण और शहरी जल परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री चूरू-सदुपुर रेल लाइन (58 किमी) की आधारशिला रखेंगे।
वे इन रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी) रेल लाइन
फुलेरा-डेगाना (109 किमी) रेल लाइन
उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी) रेल लाइन
फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) रेल लाइन
समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन
पीएम मोदी के बीकानेर दौरे का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
पीएम मोदी सुबह 9:45 बजे नाल एयरबेस पहुंचेंगे और वायुसेना के जवानों से मिलेंगे। सुबह 9:55 बजे हेलीकॉप्टर से देशनोक के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:30 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। सुबह 11:00 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11:30 बजे पलाना के लिए उड़ान भरेंगे, दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:00 बजे नाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सुबह-सुबह पहुंचे सीएम भजनलाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार से ही बीकानेर में हैं। आज सुबह वे अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पलाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। सीएम ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
You may also like
Jaishankar ने पाक को दे दे डाली ये चेतावनी, कहा- पाकिस्तान में आतंकवादी जहां भी छिपे होंगे...
'ये शर्म की बात है', विराट कोहली की रिटायरमेंट से बेन स्टोक्स के भी उड़े होश
Indore Case: शूटिंग सिखाने के नाम पर लड़कियों के इन बॉडी पार्ट्स को टच करता था मोहसिन, मोबाइल में मिले कई अश्लील वीडियो, मामला दर्ज
Bone Health : कमजोर हड्डियों के लक्षण और हड्डियों से आने वाली आवाज के पीछे का कारण
पीएम मोदी ने किया देशनोक स्टेशन का उद्घाटन, करणी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना