लालसोट उपखंड के महरिया गांव स्थित बांडी की ढाणी में मंगलवार सुबह जहरीले कीड़े के काटने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां बहनें थीं और अपने घर में एक ही चारपाई पर सो रही थीं।
परिवार के अनुसार, जमनालाल मीणा की बेटियां अर्चना (7) और तनुष्का (5) रात को खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ छप्पर में सो रही थीं। मां सुबह उठी और घर के कामों में लग गई। सुबह 5 बजे अचानक दोनों बच्चियां चीखने लगीं। कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें मंडावरी उपजिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें लालसोट जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर मंडावरी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया। एएसआई कैलाश मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। मर्ग दर्ज कर लिया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शव घर पहुँचते ही परिवार के सदस्य रो पड़े और बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें ढांढस बंधाया।
You may also like
आज का मीन राशिफल, 25 सितंबर 2025 : पिता की सलाह से कठिन समस्या का मिलेगा समाधान
फाइनल में तो पहुंच गए, फिर भी भारत को हो रही होगी टेंशन! कहीं इस वजह से हाथ से निकल न जाए एशिया कप
आज का कुंभ राशिफल, 25 सितंबर 2025 : व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मन की बात मां से करें शेयर
लेह-लद्दाख की हिंसा अचानक नहीं भड़की, प्लानिंग के साथ की गई थी साजिश, अफसरों ने बताया कैसे
भोपालः मंत्री निर्मला भूरिया ने किया बाल निकेतन का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश