उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने बताया कि उच्चाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। उसने इसका वीडियो भी बनाया और मरने से पहले परिजनों को अपनी पीड़ा बताई। घटना को लेकर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। शहर विधायक समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सज्जनगढ़ रोड भीलू राणा आंगनबाड़ी में कार्यरत अंजूबाला (55) पत्नी रतनलाल दलाल निवासी रताखेता श्रीजी पब्लिक स्कूल की मौत हो गई।
उसने शुक्रवार दोपहर 3 बजे अपने बेटे को दिल्ली गेट हनुमान मंदिर के पास से फोन किया था। उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और अंजूबाला को अस्पताल ले गए। डेढ़ लाख रुपए की अवैध मांग भी की गई। बेटे अनमोल ने आरोप लगाया कि अतीका अहमद, शारदा बंसीवाल, जया वीरवाल, दिनेश मीना ने उसकी मां को काम को लेकर मानसिक रूप से परेशान किया। ये लोग उसकी मां की जगह अपने परिचित को नौकरी पर लगवाना चाहते थे। वे मां से कहते थे कि अगर नौकरी करनी है तो मुझे डेढ़ लाख रुपए दो। ऐसे में मां को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जाता था। मां ने यह बात परिजनों को बताई थी।
वीडियो सामने आया
परिजनों ने बताया कि दीपक पामेचा, लोकेश कोठारी, अनिल पितलिया, सुमन कोठारी, कौशल कोठारी आदि की मौजूदगी में भी उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया जाता था। धार्मिक भेदभाव का भी आरोप लगाया गया। परिजनों ने पुलिस को वीडियो उपलब्ध कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बेटे अनमोल दलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
'हम इतने बेवकूफ नहीं हैं', ड्रॉ को लेकर क्या बोले इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक
दर्शील सफारी Exclusive: मैं आज भी आमिर खान सर के टच में हूं, उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था
Girish Mahajan On Uddhav Thackerey: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन के बयान से बढ़ेगी उद्धव ठाकरे की टेंशन, किया है ये बड़ा दावा
चेतन आनंद की यादगार फिल्मों के बेहतरीन गाने
चीन से KJ-500 सर्विलांस एयरक्राफ्ट खरीदेगा पाकिस्तान, लाहौर से दिल्ली का एक्सरे! भारत ने मार गिराया था दो AEW&C, कितना खतरा?