टोंक में लगातार बढ़ रही बिजली चोरी की समस्या पर कार्रवाई की गई। इसको लेकर शहर के 18 ब्लॉकों में 12 टीमें गठित कर रात के अंधेरे में बिजली चोरी पकड़ने निकल पड़ीं। बिजली निगम के अधिकारी-कर्मचारी पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे। हकीकत देखी तो खुद निगम के अधिकारी भी हैरान रह गए। इस दौरान उन्होंने कुल 282 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी और 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया। दरअसल, टोंक शहर में बिजली चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। बिजली विभाग के उड़नदस्ते आज भी कई मोहल्लों में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। बिजली विभाग के एसई कन्हैयालाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष टास्क के तहत कार्रवाई की गई है।
बिजली चोरी कर चलाए जा रहे उद्योग
सीधे जंपर लगाकर बिजली चोरी, बैटरी रिक्शा चार्ज करने और छोटे-बड़े उद्योग भी चोरी-छिपे चलाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार और जयपुर डिस्कॉम तक को इसकी जानकारी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। हाल ही में हुई कार्रवाई के बाद टोंक में बिजली चोरी की हकीकत भी उजागर हुई है।
करीब सवा करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है
बिजली चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निगम ने रात में छापेमारी की योजना बनाई। इसके लिए टोंक ही नहीं, बल्कि कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर की टीमों को भी कार्रवाई में शामिल किया गया। इन शहरों की एक दर्जन टीमों ने टोंक के 18 ब्लॉकों में दर्जनों जगहों पर छापेमारी कर 282 वीसीआर बरामद कीं। बिजली विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब सवा करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसे वसूलने के लिए उपभोक्ताओं को 15 दिन का समय दिया गया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
You may also like
RBSE 12th Topper 2025: राजस्थान बोर्ड की बेटियों ने रचा इतिहास तीनों संकायों में किया टॉप, जानें किसने कितने प्रतिशत अंक हासिल किए
Solar चार्जिंग और Ultra GPS! Garmin Enduro 3 को देखकर आप दूसरी घड़ियाँ भूल जाएंगे
Ajmer में तीन और बांग्लादेशी महिलाएं डिटेन, अब तक 38 विदेशी नागरिकों पर कसा शिकंजा
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया, यात्रा को मिलेगा नया आयाम
3 बेहतरीन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जाने यहां, जिन्होंने आईपीएल 2025 में जीत लिया फैंस का दिल