राज्य सरकार ने शनिवार रात आईएएस, आरएएस के तबादले और पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, 10 नए आईएएस को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पदस्थापना दी गई है। 2 आईएएस, 58 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं और 75 नए आरएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पदस्थापना दी गई है। एक आरएएस को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।
आरएएस की तबादला सूची का लंबे समय से इंतजार था। इसी तरह, प्रशिक्षण पूरा कर चुके आईएएस की पदस्थापना का भी इंतजार था। राज्य को नए आईएएस मिलने से अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे आईएएस अधिकारियों का दबाव भी कम होगा।
सूची में सबसे खास बात यह है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद नई पदस्थापना दी गई है। यह तबादला आदेश राज्य सरकार की प्रशासनिक रणनीति और सुशासन को बेहतर बनाने के लिए जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त, उपायुक्त, उप निदेशक, परियोजना अधिकारी, विकास अधिकारी जैसे पदों पर तैनात अधिकारियों को नई नियुक्तियाँ दी गई हैं।
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
2022 बैच के आईएएस अधिकारी यथार्थ शेखर को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट के पद से हटाकर उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर बनाया गया है। वहीं, 2022 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिका कुमारी को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट गिर्वा (उदयपुर) के पद पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद पर लगाया गया है।
10 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को नए पद मिले
राहुल श्रीवास्तव- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, बाली (पाली)
भारत जय प्रकाश मीणा- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)
अवुला साईकृष्णा- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, गिर्वा (उदयपुर)
रजत यादव- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, किशनगढ़ (अजमेर)
महिमा कासना- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, बीकानेर (उत्तर)
सोनू कुमारी- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, पाली
अक्षत कुमार सिंह- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा
नयन गौतम- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर
माधव भारद्वाज- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, अलवर
गरिमा नरूला- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, अजमेर
इन आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया
सहायक कलेक्टर बांसवाड़ा के ऋषि राज कपिल को अंजू वर्मा जयपुर के स्थान पर उपखंड अधिकारी सांभर लेक के पद पर लगाया गया है। सहायक कलेक्टर खैरथल-तिजारा सुरेश कुमार बलाई को रिक्त उपखंड अधिकारी समेरी सलूम्बर के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा, कई अनुभवी अधिकारियों को महिला अधिकारिता, शिक्षा, नगरीय विकास, ग्रामीण विकास, उद्योग, चिकित्सा, पर्यटन सहित अन्य विभागों में भेजा गया है। सरकार ने इस आदेश में स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी जल्द से जल्द अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार संभाल लें।
91 आईपीएस का भी तबादला
राजस्थान में शनिवार को पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया गया। कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर 91 आईपीएस के तबादले किए। राजेश मीणा को जोधपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इससे पहले वे उदयपुर रेंज का कार्यभार संभाल रहे थे। रवि दत्त गौड़ को पुलिस मुख्यालय जयपुर का पुलिस महानिरीक्षक, गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज का और शरत कविराज को एसओजी जयपुर का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
You may also like
नालंदा जहर कांड में परिवार के पांचवें व्यक्ति की भी मौत
चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपित तौसिफ राजा कोलकाता में गिरफ्तार
ड्रोन की दस्तक से डरे ग्रामीण, सांसद रूचि वीरा खुद उतरीं सड़कों पर, जानें पूरा मामला!
ड्रोन ने उड़ा दी नींद! रातभर जागते रहे लोग, मुरादाबाद मंडल में फैली सनसनी
भारत तेल आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ा रहा कदम : हरदीप सिंह पुरी