राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इंडिगो एयरलाइंस का विमान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर पाया और तुरंत उड़ान भर ली। इसके बाद, विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। इस दौरान क्रू मेंबर्स समेत करीब 150 यात्रियों की सांसें थम गईं।
12 मिनट पहले जयपुर पहुँची फ्लाइट
जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 में क्रू मेंबर्स समेत कुल 150 यात्री सवार थे। फ्लाइट ने शाम 4:05 बजे कोलकाता से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद, फ्लाइट अपने तय समय से करीब 12 मिनट पहले जयपुर एयरपोर्ट पहुँच गई। पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए रनवे पर लैंडिंग की, लेकिन सुरक्षित लैंडिंग के बजाय, फ्लाइट ने तुरंत दोबारा उड़ान भर ली। इस घटना से फ्लाइट में मौजूद यात्री भी हैरान रह गए। इस दौरान, विमान करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा और सभी यात्रियों की सांसें थम गईं।
तीन दिन में यह दूसरी ऐसी घटना
जयपुर हवाई अड्डे पर तीन दिन में यह दूसरी घटना है, जब विमान लैंडिंग के बाद सुरक्षित लैंडिंग नहीं कर सका और फिर उड़ान भर गया। इससे पहले 11 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-2870 (हैदराबाद-जयपुर) भी लैंडिंग के बाद उड़ान भर गई थी। उस विमान को लगभग 30 मिनट तक जयपुर के हवाई क्षेत्र में मँडराते रहना पड़ा था। एयर इंडिया के इस विमान में 140 यात्री सवार थे।
You may also like
प्यार की अनोखी कहानी: पहचान बदलकर मिली खुशियां
Delhi: केजरीवाल के इस काम के लिए केंद्र सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट से फटकार, कहा- यह रवैया सही नहीं
'मैंने नरक देखा है' 100` लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
करिश्मा कपूर का संपत्ति विवाद: दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के बयान पर सियासी घमासान, वीडियो में जानें ओमप्रकाश भड़ाना का पलटवार "टीआरपी बढ़ाने के लिए अनर्गल बातें करते हैं"