
राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम कचनारिया के समीप आईटीआई काॅलेज के सामने शनिवार अल्सुबह बगैर संकेतक जलाए खड़े हुए ट्रक से पीछे से जा रहा दूसरा ट्रक टकरा गया, जिसमें ट्रक का क्लीनर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और क्लीनर को हाथ-पैर व मुंह में गंभीर चोटें लगी वहीं करनवास थाना क्षेत्र में बसस्टेंड के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने शनिवार को मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरु की ।पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम कचनारिया में आईटीआई काॅलेज के सामने आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 14 टीसी 1994 बिना संकेतक जलाए रोड़ पर खड़ा था तभी पीछे से जा रहा ट्रक टकरा गया, हादसे में क्लीनर राजा (28) पुत्र पप्पू राइन निवासी नानाखेड़ी गुना गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे डायल 100 के स्टाफ ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। उधर करनवास थाना क्षेत्र में बसस्टेंड के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे बाइक सवार 19 वर्षीय सचिन बंजारा और उसका भाई सुशील बंजारा निवासी भोगनीपुरा कानपुर हाल ब्यावरा गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें सचिन की हालत गंभीर बताई गई है।बताया गया है कि दोनों भाई सांरगपुर क्षेत्र में महिलाओं के टूटे हुए बाल खरीदने गए थे और लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like
पत्नी को तोहफे में मिला 50 हजार का स्मार्टफोन लेकिन जैसे ही एक्टिव किया नंबर… सामने आई ऐसी सच्चाई कि हिल गई पूरी फैमिली
RRB Bharti 2025: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका! इतने हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती
गुरु पूर्णिमा : प्रीति अदाणी ने शिक्षकों को सशक्त बनाकर सम्मान करने का किया आग्रह
जेपी मॉर्गन ने निफ्टी के लिए दिया 30,000 का टारगेट, कहा- जून तिमाही से आय में शुरू होगी रिकवरी
'चुनावी फायदे के लिए बदलते हैं गठबंधन', शिवसेना यूबीटी पर भड़के उदय सामंत