जयपुर। जामडोली थाना इलाके के एक स्कूल में सोमवार सुबह 9वीं क्लास के छात्र की मौत हो गई। वह स्कूल मैदान में क्लासमेट के साथ हैंडबॉल खेल रहा था। खेलते समय प्ले ग्राउंड में लगे पोल से टकराने पर उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। सूचना पर पुलिस ने एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी प्रहलाद नारायण ने बताया कि इस हादसे में नदबई भरतपुर के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा के बेटे आयुष शर्मा (14) की मौत हो गई। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात सुरेन्द्र शर्मा अपने परिवार के साथ हरिहंत नगर जामडोली में रहते हैं। उनका बेटा आयुष शर्मा जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता था। जो सोमवार सुबह करीब 9 बजे स्कूल के प्ले ग्राउंड में आयुष अपने क्लासमेट के साथ हैंडबॉल खेल रहा था। खेलते समय अचानक प्ले ग्राउंड में लगे लोहे के पोल से टकरा गया। पोल से सिर टकराने से गंभीर चोट लग गई और आयुष लहूलुहान होकर गिर गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत सूचना देकर गंभीर हालत में आयुष को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर पुलिस एसएमएस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
You may also like

UP समेत 11 राज्यों में SIR आज से, BLO आएंगे घर-घर, जानिए गणना फार्म में क्या-क्या जानकारी भरनी होगी

मौलवी साहब का सोते हुए खर्राटे का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के वोटरों का मिजाज बदल रहा है, ये सर्वे जान कर हैरान रह जाएंगे... युवा और महिलाओं का फोकस किस पर?

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा




