
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक राजनीति गर्मायी हुई है। अभी से तीखी बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच विपक्षी दलों के निशाने पर चुनाव आयोग आ गया है। मामला विशेष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का है। इस बीच तेजस्वी यादव ने एक बयान से भाजपा और जेडीयू की नींद हराम कर दी है। उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी के साथ सड़क पर उतर कर बिहार में चक्का जाम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसा गरीबों के अधिकारों को लिए करेंगे।
सोमवार को राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 9 तारीख को राहुल गांधी और मैं दोनों मिलकर चक्काजाम करेंगे। बिहार में जिस तरीके से गरीबों का मताधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है, हम उनके हक के लिए चक्काजाम करेंगे और ट्रेड यूनियनों का भी पूरा साथ देंगे।
चक्काजाम से थम जाएगा बिहार!
बता दें कि इस चक्काजाम में कांग्रेस और राजद के अलावा महागठबंधन में शामिल लेफ्ट पार्टियां भी शामिल रहेंगी। राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से बिहार के ठप होने की संभावना है। क्योंकि इन तीनों पार्टियों का एक बिहार में एक बड़ा सपोर्ट बेस है। ऐसे में 9 जुलाई से पहले चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के नियमों में बदलाव करना होगा।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को भी आड़े हाथों लिया। तेजस्वी से पूछा गया कि चिराग पासवान भी इस बार बिहार चुनाव लड़ने वाले हैं। इस पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की कोई विचारधारा नहीं है। ये सभी अभिनेता हैं, अभिनय करते हैं। तीन बार के सांसद हैं अब तो केंद्रीय मंत्री भी हैं, लेकिन फालतू की बातों के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया है।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का क्या है मामला?
बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बिहार सहित कई राज्यों में विशेष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का फैसला लिया है। इसके तहत राज्य में सभी वोटरों को अपने बिहारी होने का प्रमाण पत्र देना होगा। इसके लिए विशेष दस्तावेजों की मांग की गई है। खास बात ये है कि दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड और मनरेगा कार्ड मान्य नहीं होगा। इसी को लेकर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं।
You may also like
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 3.87 लाख रुपए की लूट
पति कमाने गया दुबई, पीछे से पत्नी ने रचाई नई कहानी! देवर के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई
टेटगामा टोला की घटना हृदयविदारक, दोषियों को मिले सख्त सजा-विधायक खेमका
पत्रकार को पितृशोक,शोक संवेदना करने वालों का लगा तांता
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'मेट्रो… इन दिनों' का जादू, कलेक्शन में तेज गिरावट