
अररिया। एसएसबी 56वीं बटालियन की फुलकाहा कंपनी ने बीती देर रात भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के मानिकपुर ब्राउन सुगर और भारतीय एवं नेपाली करेंसी के साथ तस्कर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया। एसएसबी ने इसके पास से 136.38 ग्राम ब्राउन सुगर,80 हजार 570 रूपये भारतीय करेंसी,64 हजार 25 रूपये नेपाली करेंसी,तीन एंड्रॉयड फोन और सीसीटीवी के एक हार्ड डिस्क के साथ गिरफ्तार किया। मामले में एसएसबी ने अररिया के मानिकपुर वार्ड संख्या दस के रहने वाले पवन कुमार यादव और उसके पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया।एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में चौदह सदस्यीय एसएसबी की विशेष टीम के साथ भारतीय सीमा क्षेत्र में बोर्डर से आठ सौ मीटर की दूरी पर की। एसएसबी ने गिरफ्तार पिता पुत्र से मामले में पूछताछ करने के बाद दोनों गिरफ्तार पिता पुत्र तस्करों के साथ जब्त समानों को फुलकाहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।जिनसे पुलिस पूछताछ कर एनडीपीएस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।
You may also like
आपदा की इस घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है : मुकेश अग्निहोत्री
कैंपस के विस्तार व नए कोर्स शुरू करने पर रहेगा फोकसः प्रो राजेंद्र वर्मा
बरवाल में भारी भरकम वाहन दुर्घटनाग्रस्त, घाटी जाने के लिए गूगल मैप ने दिखाया था शॉर्टकट
जल शक्ति मंत्री ने लापता एईई पर चिंता व्यक्त की, व्यापक खोज अभियान के दिए निर्देश
इंदौरः जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार पाने का सुनहरा मौका