
राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम नालबंदी बरखेड़ा में गुरुवार सुबह अजनार नदी के किनारे लगे पेड़ पर 35 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम नालबंदी बरखेड़ी निवासी 35 वर्षीय संतोष पुत्र उमरावसिंह गुर्जर ने अजनार नदी के किनारे लगे पेड़ से नाइलोन की रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि युवक दिमागी तौर पर बीमार था, साथ ही नींद न आने की समस्या से ग्रस्त था। गुरुवार सुबह वह अपनी पत्नी से शौच जाने का बोलकर घर से निकला था, वापिस नही लौटने पर तलाश किया तो उसका शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने रस्सी काटकर युवक का शव पेड़ से उतारा और सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि युवक ने कुछ माह पहले जहर खाकर भी आत्महत्या करने का प्रयास किया था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
गंगा-जमुनी तहजीब: वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने देव दीपावली के लिए गाय के गोबर से दीपक बनाए
जुबीन गर्ग मौत मामले में नवंबर तक चार्जशीट दाखिल करेगी एसआईटी : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Bihar Election 2025: महागठबंधन में वीआईपी को 15 और CPI-ML को 20 सीटें मिलना तय
चुनाव आयोग ने 8 सीटों पर उपचुनावों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन पूरा किया
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरे में` घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया