Next Story
Newszop

चाकू अड़ाकर चैकीदार से लूट ले गए रुपए, दो पर केस दर्ज

Send Push
image

राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में स्वरुपनगर स्थित निर्माणाधीन मकान पर चैकीदारी कर रहे व्यक्ति से दो बदमाश चाकू अड़ाकर मारपीट करते हुए दो हजार रुपए नकद व जरुरी कागजात लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपितों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम खजूरी निवासी भंवरलाल (50)पुत्र केशरलाल वर्मा ने बताया कि वह स्वरुपनगर में गुप्ता जी के निर्माणाधीन मकान पर चैकीदारी करता है,बीती रात बाइक से दो बदमाश आए,जो अपना नाम बताते हुए कहने लगे हम आकाश सौंधिया और रवि दांगी है,हमारी क्षेत्र में दादागिरी चलती है,इसी दौरान उन्होंने हाथ-घूंसों से मारपीट की और चाकू अड़ाकर कहने लगे तेरे पास जो कुछ है हमें दे साथ ही दो हजार रुपए व बटुआ मेें रखे जरुरी कागजात लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 309(6), 331(6), 112 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

Loving Newspoint? Download the app now