राजगढ़। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदा में सोमवार सुबह रिश्तेदार के घर में 21 वर्षीय युवक मृत अवस्था में मिला, जिससे कुछ दूरी पर उसके बाबा सो रहे थे। परिजनों ने मामले में हत्या का अंदेशा जताया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बोरादा निवासी 21 वर्षीय धनराज पुत्र लखन सिंह तंवर रिश्तेदार के घर में मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि बीती रात युवक स्वयं के दूसरे मकान पर सोने के लिए गया था। परिजनों ने सुबह देखा तो वह पिता के मामा के घर में मृत अवस्था में मिला, जिससे कुछ दूरी पर ही उसके बाबा सो रहे थे। जिन्होंने सुबह के समय उसे कंबल उड़ाया। बताया गया है लखन सिंह तंवर के मामा देवचंद ने अपने हिस्से की जमीन व मकान उसे सौंप दी थी, उसी घर में युवक मृत अवस्था में मिला। युवक के गले में छोटा सा निशान देखा गया है। परिजनों ने मामले में इकलौत बेटे की हत्या का अंदेशा जताया है। युवक स्वयं के मकान में सोने गया था लेकिन बाद में रिश्तेदार के घर कब और कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस मामले में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम की मदद से जांच कर रही है।
You may also like
अनिका दुबे ने एशियन जूनियर स्क्वैश में जीता कांस्य, बनीं महाराष्ट्र की सबसे युवा पदक विजेता
डूरंड कप दूसरी बार लगातार लौटा जमशेदपुर, ट्रॉफी प्रदर्शन के साथ हुआ भव्य स्वागत
मंत्री कपिल मिश्रा ने करावल नगर क्षेत्र में जलापूर्ति संबंधी शिकायतों को दूर करने के दिए निर्देश
विनय मिश्रा वानुआतु में छिपा है, नाम बदलकर रह रहा है : सीबीआई ने आसनसोल कोर्ट को दी जानकारी
रेलवे की नोटिस से स्टेशनपारा क्षेत्र के रहवासी परेशान, छग क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन