
जैसलमेर : जोधपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार दोपहर अचानक आग की लपटों में घिर गई. हादसा थईयात गांव के पास हुआ, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 से 12 यात्री झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जवाहिर अस्पताल, जैसलमेर ले जाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में थईयात गांव के पास बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा. ड्राइवर ने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पोकरण के बीजेपी विधायक ने अबतक 20 मौतों की पुष्टि की है. हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे थैयत गांव के पास, जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हुआ.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. कई यात्रियों को स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर बाहर निकाला. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं. हालांकि, बस पूरी तरह जलकर राख हो गई है. फिलहाल झुलसे यात्रियों का इलाज जारी है. हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
सेफ्टी में लोहालाट निकली Hyundai Tucson — क्रैश टेस्ट में पूरे 5 स्टार, 3 साल पहले मिली थी 0-स्टार रेटिंग
13 साल के छात्र ने ChatGPT से पूछा ऐसा खतरनाक सवाल, तुरंत स्कूल पहुंच गई पुलिस किया गिरफ्तार
Liver Care Guide: कैसे करें लिवर की सुरक्षा और जमा फैट को कम? जानें विशेषज्ञों के आसान टिप्स और डाइट सुझाव
IRCTC Thailand Holiday Packages : अब सस्ते में पूरा होगा थाईलैंड घूमने का सपना, एक क्लिक में जाने टूर पैकेज की कीमत, सुविधाएं और बुकिंग प्रोसेस
साबुन से मुंह धोते ही चमक उठा चेहरे का काला रंग, यूजर्स ने किया जमकर मजाक, वीडियो वायरल