अररिया। जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर ऋषिदेव टोला वार्ड संख्या 3 में सोमवार दोपहर छठ घाट बनाकर हाथ धोने के लिए लचहा नदी में गई ग्यारह साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्ची की शिनाख्त शंकरपुर वार्ड संख्या 3 के ही ऋषिदेव टोला के रहने वाले शालो ऋषिदेव की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए शंकरपुर के उप मुखिया संदीप यादव ने बताया घर से करीबन एक किलोमीटर की दूरी पर बह रही लचहा नदी पर गांव के लोगों के द्वारा छठ घाट बनाया गया। छठ घाट बनने के बाद बच्ची प्रीति घाट को गोबर से धोने के बाद हाथ धोने नदी के किनारे गई। जिस क्रम में वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
घाट बना रहे स्थानीय युवकों ने जब देखा तो आनन-फानन में पानी में घुसकर बच्ची की खोजबीन शुरू की। करीबन एक घंटे के बाद जलकुंभी के नीचे से बच्ची को बाहर निकाला गया। तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद प्रशासन और थाना को इसकी जानकारी दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन और थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से परिवार में मातम छा गया है। मौके पर मौजूद मुखिया उमेश यादव, उप मुखिया संदीप यादव, समाजसेवी श्यामल किशोर सिंह, निरशू ऋषिदेव, पंचायत समिति सदस्य विनोद मंडल, सहदेव ऋषिदेव, अशोक पासवान, वार्ड सदस्य गौरी देवी ने आपदा विभाग से मुआवजे का मांग किया है।
You may also like

Gold Silver Price Falls: सोना-चांदी को लगी किसकी नजर? आज फिर लुढ़क गई कीमत, जानें कितना हुआ भाव

उपराष्ट्रपति का पद मुझे दिया गया सम्मान नहीं,बल्कि सभी तमिलों और कोयंबटूर को दिया गया सम्मान है : सी.पी. राधाकृष्णन

रायपुर : राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालयों में आयोजित होंगे राज्योत्सव कार्यक्रम

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस पहचान में जुटी

Heart blockage: क्या आपको गर्दन या जबड़े में दर्द हो रहा है? ये 5 संकेत बताते हैं कि आपके हार्ट में है ब्लॉकेज





