इंदौर। मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले के लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इंदौर का है। यहां हिंदू युवती लव जिहाद का शिकार हो गई। मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर संबंध बनाए और आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। वह उस पर मुसलमान बनने का दबाव बनाने लगा। युवती परेशान हो गई। उसकी छोटी बहन को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। बुधवार को युवती की शिकायत पर खजराना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और दुष्कर्म की धाराएं लगाई गई हैं।
थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि मूल रूप से खंडवा की रहनी वाली युवती से आरोपित फैजान(नागदा) की 2018 में इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। फैजान खान ने राहुल के नाम की आइडी बना ली थी। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा कर लिए और चैटिंग करने लगे। 2019 में पीड़िता नानी से मिलने इंदौर आई तो फैजान भी मिला। कैफे पर बुलाकर उससे चर्चा की। इस दौरान भी उसने राहुल नाम बताया। उसने परिवार के बारे में जानकारी ले ली। साल 2020 में फैजान पीड़िता को बातचीत के बहाने होटल में ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। वह दोस्तों के घर भी ले गया था।
कुछ समय बाद उसने बताया उसका असली नाम फैजान खान है। वह मुसलमान है। उसने पीड़िता से कहा कि तूझे भी मुसलमान बनना पड़ेगा। इस्लाम कबूल करने के बाद शादी कर लेगा। आरोपित फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। 7 मई को उसने धमका कर इंदौर बुलाया। पीड़िता को छोटी बहन की हत्या की धमकी दी। वह मिलने के लिए खंडवा तक आ गया। उसने मिलने बुलाया और धमकाया। परेशान होकर पीड़िता ने स्वजन को घटना बताई और केस दर्ज करवा दिया।
You may also like
राहुल का कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित नहीं, बिहार में दलितों की आवाज दबाई जा रही : सांसद पप्पू यादव
1 लाख से अधिक शेयरधारकों के साथ 'एनएसई' भारत की सबसे बड़ी गैर-सूचीबद्ध कंपनी बनी
पाक पीएम ने उतारी प्रधानमंत्री मोदी की 'नकल', सैनिकों के दिखे साथ तो झूठ का हुआ पर्दाफाश
Cannes Film Festival 2025 : टॉम क्रूज के साथ रेड कार्पेट पर 'मिशन इम्पॉसिबल' की पूरी स्टारकास्ट ने बिखेरा जलवा
दरभंगा पहुंचे राहुल गांधी, आंबेडकर छात्रावास जाने पर अड़े