नालंदा। भारतीय सेना द्वारा बुधवार की सुबह पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया और कई आतंकियों को मार गिराया गया। इस ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई की सूचना मिलते ही गुरुवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जश्न मनाया। इस दौरान ‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’ कि जयघोष किया और मिठाइयाँ बाँटी गईं। साथ हीं अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इज़हार किया गया। आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने देश की सेना और नेतृत्व को सलामी भी दी गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आतंकियों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा। सेना को खुली छूट देते हुए उन्होंने टारगेट तय कर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसका नतीजा आज सबके सामने है। यह भारत के पराक्रम और आत्मबल का प्रतीक है।
You may also like
शॉपिंग मॉल की पांचवीं मंजिल से गिरी लोहे की रॉड
.हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की सारी गन्दगी को निकल देगा ये प्रयोग ˠ
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण BCCI ले सकता है बड़ा फैसला, PBKS vs MI मैच अहमदाबाद हो सकता है शिफ्ट
UP News : जानें क्या होता है स्क्वायर फीट, कैसे करें बीघा को स्क्वायर फीट में कन्वर्ट?
सूरतगढ़ स्टेशन पर हेरिटेज लुक के साथ यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं