अगली ख़बर
Newszop

अवैध तमंचे के साथ एक गिरफ्तार...

Send Push
image

रुड़की, लक्सर। एसएसपी निर्देश पर क्षेत्र में नियमित रूप से चेंकिंग और गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हरिद्वार जनपद के लक्सर पुलिस ने आज एक व्यक्ति को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान सौरभ उर्फ आनंद पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा कला, थाना कोतवाली लक्सर,जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने सौरभ के कब्जे से एक अवैध तमंचा और 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी अपने पास असलहा रखने का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। वह असलहा कहां से लाया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से करने वाला था इसकी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह इससे पहले भी अवैध असलहा रखने के मामले में जेल जा चुका है। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। कानूनी कार्यवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें