
पटना। बिहार में मानसून एक बार फिर करवट बदला है। दिन भर की तपती धूप के बाद देर शाम झमाझम बारिश हुई। सहित इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय है। तेज धूप के बाद हुई झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी। वहीं आज मौसम विभाग ने पटना सहित 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
तेज वज्रपात और हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं अब मौसम विभाग ने 22 से 26 अगस्त के बीच राज्य के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेष बुलेटिन में लोगों को चेतावनी दी गई है कि इस दौरान नदियों में नहाने, तैरने और नाव संचालन से बचें। मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार गुरुवार को पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष भागों में भी बादल छाए रहने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है। दक्षिण बिहार में 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना भी जताई गई है।
बुधवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। पटना में 15.2 मिमी बारिश हुई, जबकि संपतचक में सबसे अधिक 25.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। फतुहा में 24.8 मिमी, दानापुर में 16.2 मिमी, फुलवारीशरीफ में 15.6 मिमी और बिहटा में 15 मिमी बारिश हुई। पूर्णिया, मुंगेर, बांका, औरंगाबाद, बक्सर, कटिहार, भोजपुर व जमुई जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मानसून ट्रफ बिहार से होकर गुजर रही है। इसके असर से अगले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 26 अगस्त तक सभी जिलों में मूसलाधार वर्षा की संभावना जताई गई है। दक्षिण और उत्तर-पूर्वी जिलों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाहविशेषज्ञों ने बताया कि इस दौरान कई जिलों में अति भारी वर्षा के साथ वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। वहीं, अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है।
You may also like
दिल्ली: भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार का ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप
Google Pixel Buds 2a और Watch 4 लॉन्च, म्यूजिक और फिटनेस लवर्स के लिए बना परफेक्ट कॉम्बो
RGHS योजना को लेकर गहलोत ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में सत्ता बदलने के बाद से ही...
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ˈˈ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शाहरुख खान ने कंधे की चोट पर की खुलकर बात, बेटे के शो को लेकर किया मजाक