
भुवनेश्वर । ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेडी सुप्रीमो नवीन पटनायक को बुधवार देर शाम भुवनेश्वर स्थित एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वे 17 अगस्त की दोपहर को डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण भर्ती हुए थे और तीन दिनों तक उपचाराधीन रहे।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पटनायक सीधे अपने आवास ‘नवीन निवास’ पहुँचे। स्वास्थ्य लाभ के बाद उन्होंने ओडिशा वासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा, “मेरे अस्वस्थ रहने के दौरान प्रार्थना करने वाले सभी ओडिशा भाइयों और बहनों का धन्यवाद। मैं जनता के आशीर्वाद और अस्पताल द्वारा की गई देखभाल के लिए आभारी हूँ। अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ।”
गौरतलब है कि पटनायक ने 22 जून को अपने निजी चिकित्सक डॉ. रमाकांत पांडा की देखरेख में सर्वाइकल आर्थराइटिस की एक प्रक्रिया भी कराई थी। स्वस्थ होने के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपने आवास ‘नवीन निवास’ आने का आग्रह किया है।
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी मजाक. फिर करवातेˈˈ दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
Stock Market Closing: GST के असर से सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती, 10 शेयरों ने निवेशकों को दी राहत
महिला से 29 लाख ठगने के आरोप में फरार बीएसएफ जवान गिरफ्तार
जाली नोट का एक और धंधेबाज गिरफ्तार
'बाबूजी' की विरासत ही आज यूपी के विकास की आधारशिला बनी है : सीएम योगी